महेश नवमी की अनंत मंगलकामनाएं
महेश नवमी, हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है। भगवान शिव, जिन्हें भक्त भोलेनाथ, महादेव, शंकर भी पुकारते हैं , हिंदू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण देवताओं में से एक हैं । यह भगवान शिव के भक्तों , विशेषकर माहेश्वरी जाति के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है। माना जाता है कि राजस्थान के लोहार्गल में मृतप्राय: 72 क्षत्रियों को भगवान शिव ने अस्त्र त्याग तुला ले वैश्य का कर्म करने का आशीर्वाद दिया, वहीं से वे सब और उनके वंशज माहेश्वरी जाति के नाम से पहचाने जाने लगे ।